-->

Subscribe Us

How to worship Lord Shiva on Monday in Hindi: सोमवार को किस कामना के लिए शिव का कौन सा करें अभिषेक



सोमवार को किस कामना के लिए शिव का कौन सा करें अभिषेक: How to worship Lord Shiva on Monday in Hindi

सोमवार यानि शिव जी का दिन। सप्ताह का एकमात्र दिन जो भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है। इसीलिए तो महिलाएं और युवतियां अपनी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए इस दिन व्रत उपवास और शिवजी (shivji) का पूजन अर्चन करती है । भगवान शिव (Bhagwaan Shiv) का अलग-अलग विधियों से अभिेषेक करने से जगत का कल्याण होता है और सभी प्रकार की समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है जानिए पूजन अभिषेक के तरीके –

•गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करने से धनलाभ होता है।

•अकाल पड़ने या वर्षा कम होने पर जल से अभिषेक करना विशेष फलदायी होता है।

•असाध्य रोगों को से यदि परेशान हैँ तो कुशोधक से भोलेनाथ का अभिषेक करना चाहिए।

•भवन, वाहन आदि लेना चाहते हैँ तो दही से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए।

•शकर वाले दूध से अभिषेक करने पर मूर्ख भी विद्वान बन जाता है ।

•पुत्र की कामना हो तो गर्भवती होने के समय गाय के दूध से अभिषेक करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ